: मौसम में लगातार भयानक ठंड गलन और अनेक स्थानों पर घनत्व कोहरा छाए रहने का कारण
वैसे तो हर वर्ष ठंड पड़ती है और जनवरी में चरम पर पहुंच जाती है लेकिन इस वर्ष की दशाएं कुछ लग रही जिसकी भविष्यवाणी 5 महीने पहले हमारे केंद्र के द्वारा की गई थी की 25 सितंबर तक हल्की ठंड और 25 अक्टूबर तक अच्छी ठंड पड़ेगी और यह मार्च तक लगातार कायम रहेगी
इसका पहला कारण लगातार पश्चिमी हवाओं और ध्रुव प्रदेश की अत्यंत ही शीतल हवाओं का दक्षिण दक्षिण पूर्व की ओर बहना है जिसके कारण संपूर्ण उत्तरी गोलार्ध और भारत के दक्षिण में कर्नाटक तक इस सीत का असर पड़ा है
दूसरा कारण हिमालय पर्वत पर लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं का पश्चिमी हवाओं के साथ मिलकर बहना है इस प्रचंड हिमपात के कारण संपूर्ण उत्तरी भारत पश्चिम उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में ठंड की लहर दौड़ रही है
दिन में हल्की सी उम्र और रात में प्रचंड सीट के कारण वायुमंडल में विद्यमान जलवाष्प की बूंदे घनी होकर कोहरे में बदल जा रही है और यह हवा के साथ-साथ पहाड़ों से उतरकर मैदानों और घाटियों में बह रही हैं जिससे प्रचंड घना कोहरा छाया हुआ है।
लगातार भयानक शीतलहर और भयानक गलन का अगला कारण है लगातार 1 महीने से किसी शक्तिशाली विक्षोभ का न बनना और वर्षा न होना इसके कारण 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक मौसम में परिवर्तन होने और वर्षा या गर्मी होने की संभावना है शून्य के बराबर हो गई हैं।
पांचवा कारण है चंद्रमा का लगातार पृथ्वी के निकट बने रहना और महाचंद्र अर्थात सुपरमैन की स्थिति बनाए रखना इससे शीतलता में और ठंड में और अधिक वृद्धि हो रही है
छठ कारण है ला नीना का प्रभाव जो ठंड पैदा करता है महासागर और सागरों में गर्मी पैदा होने और जलवाष्प बढ़ने से रोकता है जिसके कारण समुद्री विक्षोभ भी जो वर्षा करने में और मौसम परिवर्तन करने में अक्षम है।
आत्मा और अंतिम कारण है इस समय सूर्य के अंदर हलचल और विस्फोट का शांत रहना और सूर्य का धरती से दूर होना जिसके कारण संपूर्ण धरती पर ठंड की लहर में रोक-टोक बह रही है।
यह सभी स्थितियां 15 जनवरी के बाद बदल जाएंगे जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध के नजदीक आएगा और मौसम में अचानक ही तेजी से परिवर्तन होगा कोर समाप्त हो जाएगा और धूप भी अच्छी होने लगेगी- डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
मौसम की भविष्यवाणी
आज से एक सप्ताह तक जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों में भगवान सूर्य देव का और धूप का दर्शन हो जाएगा दुर्लभ अधिकतम तापमान 17- 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 05- 08 डिग्री सेल्सियस रहेगा और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा से ठंड विकराल हो जाएगी ।और 350 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ मौसम भीषण ठंडा और गलन वाला रहेगा हल्का कोहरा और हल्के बादल भी रहेंगे। कोहरा पाला ओस तुषार पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ती चली जाएगी।
1 6 दिसंबर से मौसम में ठंड बहुत तेजी से बढ़ेगी बाकी स्थितियां इसीतरह रहेगी अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा इस तरह भीषण ठंड शुरू हो जाएगी ।
अभी जौनपुर और आसपास एवं उत्तर भारत में वर्षा की 25 जनवरी तक कोई संभावना नहीं बन रही है आने वाले दिनों में ठंड और तेज होती जाएगी हिमालय क्षेत्र में हिमपात जारी रहेगा दक्षिण भारत में चक्रवार्ती वर्ष का क्रम 17 दिसंबर तक थम जाएगा उत्तर प्रदेश के कई भागों में तापमान 5 से 8 और पश्चिम उत्तर भारत में तीन से नीचे चला जाएगा पर्वतों पर तापमान -15 डिग्री तक पहुंच जाएगा ।
90% अमेरिका चीन जापान रूस कोरिया 100% यूरोप और 70% एशिया के उत्तरी भागों में महाविकराल ठंड और घनघोर बर्फबारी होगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी अमेरिका में गर्मी पड़ेगी मैंने बार-बार मार्च 2025 से भयानक कीर्तिमान तोड़ने वाली महाठंड की चेतावनी पूरे यूरोप अमेरिका एशिया भारत उत्तर प्रदेश जौनपुर सहित 90% भारत के भागों में दी थी जो बिल्कुल सही हो रही है केवल तमिलनाडु और केरल पांडिचेरी अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप थी इस ठंड से बच पाएगा
-डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 15/12/2025। मोबाइल नंबर 7017713978
No comments:
Post a Comment