मौसम की भविष्यवाणी 15 दिसंबर 2025 15 जनवरी 2026 तक घनघोर ठंड कोहरा और गलन कि हमारे कैलेंडर के भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई
आज सुबह घनघोर हल्के कोहरे के बाद गणगौर कोहरा और बदरी होगी हल्की धूप होगी और दिन में मौसम काफी बिगड़ जाएगा
जौनपुर और आसपास आज का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के साथ घनघोर ठंडा होगा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने से ठंड और भी बढ़ जाएगी बदरी और कोहरा भी भयंकर होगा हल्की-फुल्की धूप हो सकती है वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब 395 हवा की दिशा पूर्व और गति 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा होगी इससे साहस संबंधी अनेक परेशानी और हृदय रोग बढ़ेगा।
कल के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा बाकी मौसम की सभी दशाएं आज जैसी ही रहेंगे घना बादल और कोहरा जारी रहेगा
अभी जौनपुर पूर्वांचल जौनपुर के आसपास उत्तर भारत मध्य भारत पश्चिमोत्तर भारत उड़ीसा और पूर्वोत्तर भारत तथा हिमालय क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन की 15 जनवरी तक कोई भी आशा नहीं है भीषण ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो जाएगा 15 जनवरी के बाद मौसम थोड़ा सा सुधर जाएगा लेकिन यह मौसम एन केन प्रकारेण मकर संक्रांति अर्थात 15 जनवरी तक इसी प्रकार चलता रहेगा ।
दिसंबर भर घनघोर ठंड पड़ने की और एक बूंद वर्षा नहीं होने की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी बिल्कुल सही हुई और हमेशा 48 वर्षों से यह भविष्यवाणी ज्ञान विज्ञान कला संस्कृति अनंत अंतरिक्ष परग्रही एलियन खेल राजनीति एवं मौसम के बारे में 99% की दर से बिल्कुल सही उतरती रही है जो घनघोर अध्ययन और ईश्वर की कृपा का परिणाम है । और बड़े-बड़े मौसम वैज्ञानिकों और मौसम विज्ञान केदो के लिए आश्चर्य का कारण है।
जनवरी और फरवरी महीना में मौसम में भीषण ठंड कायम रहेगी यह पहले भी बताया गया था कि इस वर्ष भयंकर ठंड कीर्तिमान तोड़ने वाली होगी और घनघोर कोहरा हाल बेहाल कर देगा और 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक हल्की धूप के अलावा और कुछ नहीं होगा और बिल्कुल वही सत्य हुआ। जनवरी और फरवरी में कई बार झंझावात के साथ वर्षा होगी 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक बदल के साथ हल्की वर्षा का भी योग है कहीं बूंदाबांदी हो सकती है
भयंकर ठंड किया पहुंच उड़ीसा और महाराष्ट्र तक रहेगी और 50% भारत ठंड की चपेट में रहेगा उत्तरी भारत में प्रचंड ध्रुवीय और पांचवा हवा और हिमालय की बर्फबारी से ठंड गैलन और भी बढ़ जाएगी दक्षिण भारत में तमिलनाडु पुडुचेरी लक्षद्वीप को छोड़कर सारा भारत ठंडा रहेगा
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो संपूर्ण उत्तरी अमेरिका का 90% भाग यूरोप का शव और एशिया महाद्वीप का 80% भाग बर्फ से पूरी तरह ढक जाएगा कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका संपूर्ण यूरोप पुरुष चीन जापान कोरिया मंगोलिया अरब देशों में भारी के साथ ठंड चरम पर पहुंच जाएगी और अलास्का बरखोयानस्क याकुट्स ओमियोकोन उलानबटोर जैसे शहरों करो नगरों का तापमान माइनस 50 से - 70 तक गिर जाएगा। केरल ऑस्ट्रेलिया-दक्षरी अमेरिका और अफ्रीका ही गरम रहेंगे
बाकी जो लोग इंटरनेट और उसके आधार पर भविष्यवाणी करने वाले लोगों के ऊपर निर्भर हैं उनकी गति भगवान ही जाने।- डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
No comments:
Post a Comment